छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जून और जुलाई माह में बमीठा थाना क्षेत्र में हुई कुछ घटनाओं के बाद से ही पुलिस टीम सक्रिय थी। पुलिस को इन घटनाओं को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है।इस कार्रवाई में बमीठा, राजनगर और लवकुशनगर क्षेत्र की आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश की भी कुछ चोरियों के बारे में जानकारी मिली है, जिनकी पुष्टि की जा रही है।
पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर 35 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनके पास से 22 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की गई है, जिसमें अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई 2 चार-पहिया वाहन, एक कट्टा और 22 कारतूस जैसे अवैध हथियार और चोरी की ज्वेलरी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि चोरी का माल खरीदने वाले रवींद्र सोनी और नवीन सोनी को भी आरोपी बनाया गया है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस प्रकार छतरपुर पुलिस को यह एक बड़ी उपलब्धि मिली है।