छतरपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। गांव की देवी मंदिर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक बस स्टैंड की तरफ से आ रहा था, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली चौक बाजार की ओर से आ रही थी। दोनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक मौके से फरार हो गया। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस घटना की पुष्टि टीआई अरविंद सिंह दांगी ने की है।


