*छतरपुर: गांधी आश्रम में दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी को श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के मूल्यों पर हुई संगोष्ठी* छतरपुर के गांधी आश्रम में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी की श्रद्धांजलि के उपलक्ष्य में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के समाजसेवी, वरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।संगोष्ठी के दौरान वक्ताओं ने आज के दौर में पत्रकारिता के दायित्व, चुनौतियों और उसके सामाजिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, जिसकी जिम्मेदारी है कि वह निष्पक्ष, निर्भीक और सत्यनिष्ठ होकर समाज के हित में कार्य करे।कार्यक्रम के अंत में दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
छतरपुर: गांधी आश्रम में दिवंगत पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी को श्रद्धांजलि, पत्रकारिता के मूल्यों पर हुई संगोष्ठी


