- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अमेरिका प्रवास के दौरान बोस्टन में मुलाकात हुई
- प्रो. अभिजीत ने छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण विकास की योजनाओं को भी सराहा
Dainik Bhaskar
Feb 17, 2020, 01:16 PM IST
रायपुर. नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. अभिजीत बनर्जी जुलाई महीने में छत्तीसगढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका प्रवास के दौरान बोस्टन में एमआईटी केम्ब्रिज में उनसे मुलाकात की। अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार विजेता प्रो. अभिजीत के साथ मुख्यमंत्री बघेल ने अपनी टीम के साथ छत्तीसगढ़ के आर्थिक विकास के विभिन्न प्रयोगों पर चर्चा की। इस दौरान बघेल ने नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी, हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुपोषण अभियान और एथेनाल प्रोजेक्ट जैसे विषयों पर बातचीत की।
प्रो. बनर्जी ने छत्तीसगढ़ सरकार के इन प्रयोगों को सराहा। बनर्जी ने नवाचारों के इन सफल प्रयोगों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आर्थिक विकेन्द्रीकरण के लिए विशेष चिन्हित इलाकों को क्लस्टर अप्रोच से डिजाइन करने व मॉनिटरिंग करने पर जोर दिया जाए। उन्होंने छत्तीसगढ़ आकर इन प्रयोगों को देखने की मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार किया। लगभग डेढ घंटे की इस बातचीत के दौरान प्रो. बनर्जी ने हस्ताक्षर के साथ अपनी किताबें भी मुख्यमंत्री को भेट कीं। सीएम ने भी छत्तीसगढ़ का स्मृति चिन्ह प्रो. बनर्जी को दिया।
Source link