भिलाई निगम में 70 वार्ड होंगे। वार्डों का प्रारंभिक ड्राफ्ट बन गया है। जिसे फाइनल करने के लिए दावा-आपत्ति मंगाए गए। इन सात दिनों में 585 लोगों ने दावा-आपत्ति व सुझाव दिए हैं। अब निगम व जिला प्रशासन को तय समय-सीमा में इन दावा-आपत्तियाें का निराकरण करना है। इसके बाद ही फाइनल वार्डों की सूची प्रकाशित की जाएगी। निगम के अधिकारियों ने बताया कि टाउनशिप और पटरीपार के वार्डों की सूची जारी की गई थी। जनसंख्या, वार्डों की सीमा से लेकर अन्य जरूरी प्वाइंट्स को लेकर दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। लोगों ने अपनी आपत्तियों में यह भी कहा है कि वार्डों के परिसीमन में भेदभाव हुआ है। सभी वार्डों की आबादी बराबर नहीं है। इधर रिसाली निगम ने अपने वार्डों के लिए दावा-आपत्ति मंगा लिया है। दावा किया जा रहा है कि उन आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। इसके बाद ही फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।
Source link