- पाली थाना इलाके में हुई घटना, 90 हजार रुपए लेकर आरोपी हुए फरार
- लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया मगर भीड़ में वह बच निकले
Dainik Bhaskar
Feb 27, 2020, 08:38 PM IST
कोरबा. जिले के पाली थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण उठाईगिरी का शिकार हो गया। शातिर बदमाश ग्रामीण के 90 हजार रुपए लेकर भागने में कामयाब रहे। कॉओपरेटिव बैंक से पैसे निकालने पहुंचे ग्रामीण उठाईगीरों ने अपना शिकार बनाया। अपाचे बाइक में पहुंचे दो युवको ने पीड़ित के बाइक के बैग से रुपए निकाल लिए और फिर भागने लगे। पीड़ित ने कुछ दूर तक आरोपियों का पीछ भी किया लेकिन भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दोनों नजरो से ओझल हो गए। अब पुलिस ने दोनों अज्ञात उठाईगिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की 12 बजे के आस-पास चैतमा के बम्हनीखुर्द का रहने वाला अमर सिंह कंवर बाइक से पाली के सहकारी बैंक पहुंचा हुआ था। उसने बैंक से रुपए निकालकर बाइक के बैग में रखे थे। इसके बाद वह आगे लगे हुए मेले की तरफ पैदल निकल गया। उसे याद आया कि वह अपना हैलमेट बैंक परिसर में ही भूल गया है। उसने लौटकर देखा तो 25 से 30 साल के दो युवक उसकी बाइक के बैग से नकदी निकाल रहे थे। अमर ने जैसे ही शोर मचाया युवक भाग निकले ।
Source link


