Wednesday, July 2, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Bilaspur School Liquor Party; Bilaspur School Teachers...

Chhattisgarh News In Hindi : Bilaspur School Liquor Party; Bilaspur School Teachers Liquor Drink Party On School Kitchen In Chhattisgarh’s Bilaspur | क्लास में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई, रसोई में शिक्षक कर रहे थे शराब और मछली पार्टी

  • बिल्हा के खपरी प्राइमरी स्कूल का मामला, कोहरौदा स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में मछली लेकर पहुंचे थे
  • इसके बाद दाेनों स्कूलों के तीनाें शिक्षकों ने की पार्टी, ग्रामीण बोले- पढ़ाई छोड़कर बाकी सब होता है स्कूल में

Dainik Bhaskar

Feb 17, 2020, 10:54 AM IST

बिलासपुर. ‘पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया’ और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्कूल के शिक्षक ही पलीता लगाने में लगे हुए हैं। स्कूल के क्लासरूम में जहां बच्चे पढ़ाई कर रहे थे, वहीं किचन में शराब और मछली पार्टी हो रही थी। इस पार्टी में स्कूल के हेडमास्टर से लेकर अन्य शिक्षक शामिल थे। खास बात यह है कि जिन हेडमास्टर ने यह शराब पार्टी अायोजित की, उनके स्कूल में संस्कृत की परीक्षा चल रही थी। जिसे छोड़कर वे शराब के नशे में पड़ोस के स्कूल में पार्टी के लिए मछली लेकर पहुंचे थे। मामला बिल्हा के खपरी प्राइमरी स्कूल का है। 

दरअसल, पूर्व माध्यमिक शाला कोहरौदा में शुक्रवार सुबह 11 बजे बच्चे संस्कृत की आंकलन परीक्षा दे रहे थे। इस दौरान स्कूल के प्रधान पाठक जगजीवन राम तिर्की शराब के नशे में मछली लेकर बगल में बने प्राथमिक शाला खपरी पहुंच गए। उन्होंने खपरी स्कूल के शिक्षक गणेश चंद्राकर को बुलाया। दोनों मध्याह्न भोजन कक्ष में गए। वहां बैठकर मछली पकाई और शराब पार्टी भी की। खपरी स्कूल के प्रधान पाठक संतोष कुमार ध्रुव ने भी दोनों का साथ दिया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मीडिया को दी ताे सच का खुलासा हुआ। 

अक्सर ही शराब पीकर स्कूल आते हैं हेडमास्टर
बिल्हा ब्लॉक के कोहरौदा मिडिल और खपरी प्राइमरी स्कूल आसपास हैं। अक्सर कोहरौदा स्कूल के प्रभारी जगजीवन राम तिर्की नशे में स्कूल जाते हैं। शुक्रवार को किचन में खपरी स्कूल के एचएम संतोष कुमार ध्रुव, शिक्षक चंद्राकर और कोहरौदा एचएम जगजीवन तिर्की तीनों ने मिलकर मछली और शराब पार्टी की। एचएम संतोष कुमार का कहना है कि वे इसमें शामिल नहीं थे। चंद्राकर ने फोन पत्नी को थमा दिया।  वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने तीनों शिक्षकों को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई नहीं हाेती बाकी सबकुछ हो रहा है। ऐसे शिक्षकों को तत्काल हटा देना ही उचित है।

मैं बच्चों को पढ़ा रहा था, डीईओ,बीईओ से बात कीजिए
खपरी स्कूल के एचएम संतोष कुमार ध्रुव का कहना है कि वे बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच माध्यमिक शाला कोहरौदा के एचएम जगजीवन तिर्की आए और रसोई में मछली बनाने लगे। शराब पहले से ही पी रखी थी। उनके साथ गणेश चंद्राकर था। दोनों ने ही मछली पकाई और खाई है। हालांकि चंद्राकर ने शराब नहीं पी है। मुझे रसोइया ने बताया। कोहरौदा स्कूल के एचएम जगजीवन राम तिर्की का कहना है कि मैं अकेला हूं क्या करूंगा। आप डीईओ व बीईओ से बात कीजिए। इधर गणेश चंद्राकर की पत्नी ने फोन उठाया। बोलीं कि गुरुजी घर पर नहीं है। संकुल समन्वयक कृष्ण कुमार संन्नाड ने दैनिक भास्कर का नाम सुनते ही फोन काट दिया और मोबाइल बंद कर दिया।

अगर ऐसा हुआ है तो ऐसे शिक्षकों को निलंबित करूंगा
जिला शिक्षा अधिकारी आरएन हीराधर ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है लेकिन ऐसा हुआ होगा तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रतिवेदन मंगाता हूं ऐसे शिक्षकों को निलंबित करूंगा।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100