https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Home states Chhattisgarh Chhattisgarh News In Hindi : Bilaspur : water criises : Four million liters of water wasted daily due to negligence of Municipal Corporation | बिलासपुर में नगर निगम की लापरवाही से चार करोड़ लीटर पानी रोज हो रहा बर्बाद

Chhattisgarh News In Hindi : Bilaspur : water criises : Four million liters of water wasted daily due to negligence of Municipal Corporation | बिलासपुर में नगर निगम की लापरवाही से चार करोड़ लीटर पानी रोज हो रहा बर्बाद

0

  • निगम सर्वे में खुलासा : पुरानी पेयजल लाइन, ओवरफ्लो ट्यूबवेल, लीकेज की अनदेखी
  • गर्मी में जलसंकट से जूझेंगे शहर के लोग, पानी बचाने की योजना भी अधर में अटकी

Dainik Bhaskar

Feb 04, 2020, 09:49 AM IST

सूर्यकांत चतुर्वेदी। बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। पुरानी पेयजल लाइन, ओवरफ्लो ट्यूबवेल, लीकेज और इन सबकी अनदेखी के चलते रोज ही चार करोड़ लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। खास बात यह है कि ये आंकड़ें निगम के कंसल्टेंट सिंस्टेक लिमिटेड के सर्वे में सामने आए हैं। वहीं पानी बचाने की योजना भी अधर में अटकी हुई है। इसे देखते हुए गर्मी में अब शहर के लोगों के सामने जल संकट की समस्या हो सकती है। 

अरपा किनारे बसे शहर को रोज 54 एमएलडी पेयजल सप्लाई, इसके से आधा बर्बाद

  1. दरअसल, कंसल्टेंट सिंस्टेक लिमिटेड के सर्वे में सामने आया है कि अरपा के किनारे बसे पुराने नगर निगम की 461300 आबादी को रोज 54 एमएलडी के करीब पेयजल की सप्लाई 525 ट्यूबवेल और 25 पानी टंकियों से की जा रही है। शहर के विस्तार के साथ ही खपत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पुराने आंकड़े पर चलें तो कुल सप्लाई का 38.12 फीसदी यानी 20.52 एमएलडी(दो करोड़ लीटर) बर्बाद हो जाता है। सुबह शाम की सप्लाई को मिलाकर आंकड़ा 4 करोड़ लीटर के पार पहुंच जाता है। 

  2. बड़ा सवाल यह है कि एक ओर गलियों में कम पानी आने तथा नाले, नालियों से गुजरी पाइप लाइन और निर्माण कार्यों के दौरान टूट फूट के कारण गंदा, मटमैला पानी आने की समस्या से लोग परेशान हैं। सप्लाई का एक बड़ा हिस्सा बदइंतजामियों की भेंट चढ़ जा रहा है। इसे बचाया जा सकता है। कंसल्टेंट ने इसके उपाय सुझाए हैं। अमृत मिशन में इसका प्रावधान भी है, पर काम योजना के अंतिम चरण में होगा, जब पाइप लाइन बिछाने और बिरकोना में ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना का काम पूरा हो जाएगा।

  3. जानिए पानी बर्बाद होने के चार कारण

    • 50 साल पुरानी नगर निगम की पाइप लाइनें 20 वर्षों में तीन बार बदली गईं। पुरानी लाइन को पूरी तरह हटाए बिना ऩई बिछा दी गई। जल आवर्धन योजना बनी तो फिर नई लाइन बिछा दी गई। जैसे ही नई लाइन से सप्लाई की जाती है, वह पुरानी लाइनों में चला जाता है, इससे छोर तक पानी नहीं पहुंचता। जगह जगह लीकेज भी हैं।
    • 25 पानी टंकियों को भरने के लिए ट्यूबवेल ओवर फ्लो होने के बाद बंद किए जाते हैं। इससे लाखों लीटर पानी बह जाता है।
    • तालापारा, मगरपारा, चिंगराज जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पाइप लाइन में छेद कर जबरिया कनेक्शन लिए गए हैं, इससे काफी पानी बरबाद हो जाता है। अवैध कनेक्शन और बिना टोंटी वाले सार्वजनिक नल भी कारण।
    • सीवेज, अमृत मिशन और अन्य निर्माण कार्यों के दौरान नल जल विभाग से समन्वय के बिना खुदाई से पाइप लाइनों को लगातार नुकसान पहुंच रहा। इससे सप्लाई भी बाधित हो रही।
  4. बचाने के लिए हमें ये करना होगा

    • पानी टंकियों से ओवर फ्लो की समस्या स्कॉडा सिस्टम के जरिए समाप्त होगी। तारबाहर की पुरानी टंकी में इसका प्रयोग किया गया। टंकी भरते साथ मोबाइल पर एसएमएस आ जाता था और आपरेटर तुरंत पंप बंद कर देते थे। इसे सभी 25 टंकियों में लागू करें।  
    • ट्यूबवेल से सीधी सप्लाई वाले वार्डों में आपरेटर पर दबाव डालकर बार बार पंप चालू कराने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं। नागरिक खुद पहल कर सप्लाई समय पर कराएं। 
    • पाइप लाइन डैमेज होने की सूचना तुरंत नगर निगम के ईई अजय श्रीवासन को 9893299111 और सब इंजीनियर आशीष पांडेय के मोबाइल नंबर 8319773787 पर देवें। 
    • सार्वजनिक नल की टोंटियों का ध्यान रखें। पाइप लाइन में छेद करने वालों की सूचना निगम को दें, इसे बंद कराने में मदद करें। 
    • निगम की अधिकांश टंकियों के वाल्व खराब हो चुके हैं, उसका नियमित मेंटेनेंस नहीं हो रहा।
  5. भास्कर सवाल प्रभाकर पांडेय, कमिश्नर, नगर निगम
     लीकेज सहित टंकियों से ओवर फ्लो के कारण रोज 4 करोड़ लीटर पानी बह रहा, इसे कैसे रोकेंगे? लीकेज दुरुस्त करने निरंतर काम हो रहा है। अमृत मिशन योजना में स्कॉडा सिस्टम का प्रावधान है। योजना पूरी होते साथ सभी टंकियों में इसे लागू किया जाएगा। आपरेटरों को समय पर पंप बंद करने कहा गया है।
    अवैध कनेक्शन, सार्वजनिक कनेक्शन की टोटियों से भी बरबादी हो रही? अवैध कनेक्शनों का नियमितीकरण कराया जा रहा है। सार्वजनिक नल क्रमश: बंद कर निजी कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang

slot gacor

slot pusatwin

slot depo 10k

slot bet 200

pusatwin slot

slot thailand

slot bet 100

slot bet kecil

slot depo 10k

slot depo 10k

spaceman slot

slot777

slot depo 10k slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam slot88