Home states Chhattisgarh Chhattisgarh News In Hindi : Cancelled Trains Today; Trains cancelled due to...

Chhattisgarh News In Hindi : Cancelled Trains Today; Trains cancelled due to track maintenance In Bilaspur Jamga Belpahar | ट्रैक मेंटेनेंस के चलते 8 ट्रेन आज से 12 दिन और 4 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी

  • बिलासपुर रेल मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर व बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का होगा काम
  • अधोसंरचना विकास के तहत 15 से 27 फरवरी तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग की योजना बनाई गई 

Dainik Bhaskar

Feb 15, 2020, 11:09 AM IST

बिलासपुर. बिलासपुर रेल मंडल के जामगा, दगोरा, हिमगीर एवं बेलपहाड़ स्टेशनों में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का काम शनिवार से किया जाएगा। इसकी वजह से शनिवार से 8 ट्रेनें 12 दिन तक और 4 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को खासी परेशानी होने वाली है। रद्द होने वाली सभी ट्रेनें लोकल पैसेंजर ट्रेनें हैं।

अधोसंरचना विकास के तहत किया जाने वाला काम 15 से 27 फरवरी तक प्री नान-इंटरलाकिंग/नान इंटरलाकिंग की योजना बनाई गई है। इस काम के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता में तेजी आएगी। इस दौरान 16 से अधिक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा।

  • गाड़ी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 14 से 26 फरवरी तक 13 दिन रद्द रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 15 से 27 फरवरी तक 13 दिन रद्द रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 68737/68738 रायगढ-बिलासपुर-रायगढ मेमू 15 से 27 फरवरी तक 13 दिन रद्द रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02410 रायगढ-संबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 से 27 फरवरी तक 09 दिन रद्द रहेगी। 
  • गाड़ी संख्या 02409 संबलपुर-रायगढ स्पेशल एक्सप्रेस 17 से 28 फरवरी तक 09 दिन रद्द रहेगी। 
  • दिनांक 16, 20 और 23 फरवरी 2020 को टाटानगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर-एलटीटी अंत्योदय एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 
  • एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22885 एलटीटी-टाटानगर अंत्योदय एक्सप्रेस 18, 22 व 25 फरवरी को रद्द रहेगी। 
  • इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 19317 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस 18 और 25 फरवरी को रद्द रहेगी।

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version