- एनजीओ के नाम पर 1 हजार करोड़ की गड़बड़ी करने का मामला, हाईकोर्ट में चल रही है सुनवाई
- एफआईआर में फिलहाल किसी अधिकारी का नाम नहीं, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार की धाराएं लगाईं गईं
Dainik Bhaskar
Feb 05, 2020, 04:35 PM IST
बिलासपुर. दिव्यांग जनों के लिए बने एनजीओ के नाम पर 1 हजार करोड़ के घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यह कार्रवाई सीबीआई ने भोपाल में की है। सीबीआई की ओर से असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल बी.गोपा कुमार ने बिलासपुर हाईकोर्ट में बुधवार को जवाब प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी में शामिल अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एनजीओ का नाम राज्य निशक्त जन स्रोत संस्थान है, यह संस्था रायपुर के माना में स्थित बताई जाती है। मामले में खुद का पक्ष रखने के लिए आईएएस अफसर बीएल अग्रवाल रिव्यू पीटिशन दाखिल कर चुके हैं।
इस संबंध में हाईकोर्ट के जस्टिस प्रशांत मिश्रा और जस्टिस पीपी साहू के बेंच में सीबीआई के अधिवक्ता ने जानकारी दी। इससे पहले हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने 30 जनवरी को सीबीआई को एक सप्ताह में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था। मामले में 2 रिव्यू पीटिशन दायर करने वाले अफसर बीएल अग्रवाल और सतीश पांडेय के वकील सुनवाई में हिस्सा ले रहे हैं। चीफ जस्टिस के आदेश पर बनी विशेष डिवीजन बेंच में बहस चल रही है। यह मामला रायपुर के कुंदन सिंह ठाकुर की जनहित याचिका की वजह से चर्चा में आया। कुंदन ने वर्तमान और रिटायर्ड आईएस अधिकारियों के द्वारा फर्जी एनजीओ की आड़ में करोड़ो के घोटाले के मामले में दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की थी, कुंदन उसी एनजीओ में संविदा कर्मचारी रह चुका है।
Source link