- नेशनल हाईवे- 30 पर मिनीमाता चौक के पास संकरी नदी पुल पर हुआ हादसा
- घायलों की स्थिति है गंभीर, घटना के वक्त मौजूद लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
Dainik Bhaskar
Mar 04, 2020, 05:06 PM IST
कवर्धा. शहर के नेशनल हाईवे- 30 पर मिनीमाता चौक के पास सड़क हादसा हो गया। घटना संकरी नदी पुल पर हुई। स्कूटी पर घर लौट रहे मां-बेटे को सामने से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने टक्कर मार दी और पुल से नीचे नदी गिर गया। हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची और अब ट्रेलर को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जोराताल निवासी विशाल, अपनी मां सरोज बाई को लेकर कवर्धा आया था। दोपहर करीब 12 बजे दोनों स्कूटी पर घर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसकी वजह से मां सरोज के सिर से खून बहने लगा, जबकि उसके बेटे का हाथ और पैर फैक्चर हो गया है। इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर भी घायल हुए हैं।
Source link