- मनेंद्रगढ़ इलाके में हुई घटना, 15 मिनट के भीतर फरार हुए लुटेरे
- घटना की सूचना पाकर पुलिस ने की नाकेबंदी मगर नहीं मिली कामयाबी
Dainik Bhaskar
Feb 27, 2020, 04:23 PM IST
कोरिया. जिले के मनेंद्रगढ़ शहर के झगराखांड रोड स्थित ओव्हरब्रिज के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दो नकाबपोश लुटेरों ने कट्टे की नोक पर दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर यह घटना की। 15 मिनट के भीतर आरोपी करीब डेढ़ लाख के जेवरात लेकर बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल नाकेबंदी की गई, मगर अब तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
वार्ड क्र. 14 की रहने वाले संतोष सोनी को इस घटना का शिकार बनाया गया है। संतोष अपनी माँ मंगी देवी को लेने गए थे। आरोपी इनके घर आए। संतोष की पत्नी अनीता सोनी के सामने कट्टा टिकाया और घर में रखी पेटी की चाबी की मांगी। युवकों ने अनीता और उसके बेटे को पीटा। शोर मचाने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। चाबी नहीं मिलने पर नकाबपोश युवकों ने घर में रखी दो पेटियों के ताले तोड़ दिए और एक पेटी में रखे सोने और चांदी के जेवरात, कान के झुमके, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी, चांदी की पायल वगैरह लेकर भाग गए।
Source link