- चक्रधर क्षेत्र के बेलादुला स्थित होटल आेयो में पकड़ा गया रैकेट, दंपती सहित 6 गिरफ्तार
- कई राज्यों में मोबाइल से चला रहे थे नेटवर्क, व्हॉट्सएप के जरिए फोटो भेज तय होता था रेट
Dainik Bhaskar
Feb 08, 2020, 10:45 AM IST
रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दंपति, होटल मैनेजर सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया दंपति कई राज्यों में मोबाइल से नेटवर्क चला रहा था। ये लोग व्हॉट्सएप के जरिए फोटो भेजकर रेट तय करते थे। पुलिस ने होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी पहले एनटीपीसी में कर्मचारी था, लेकिन पत्नी की कमाई देखकर वह भी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हो गया। मामला चक्रधर क्षेत्र के बेलादुला का है।
चक्रधर नगर थाना पुलिस को बेलादुला स्थित ओयो होटल में जिस्मफरोशी की सूचना मिलने पर एक फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा। उसकी ओर से सूचना मिलते ही पुलिस ने गुरुवार देर रात होटल में दबिश देकर दो कमरों से जिस्मफरोशी के लिए लाई गई दो युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। होटल रिसेप्शन के पास पुलिस ने दलाल नितिन कुमार पांडेय को उसकी पत्नी ईशा और संचालक लुकापारा सरिया निवासी विजय कुमार सतपथी को पकड़ा। पकड़ी गई युवतियों में एक रायपुर तो दूसरी कोलकाता की है।
व्हाट्सएप पर 2 से 10 हजार तक करते थे डील
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सेक्स रैकेट चलाने वाले आरोपी ईशा और नितिन का कोलकाता, रायपुर, ओडिशा सहित कई प्रदेशों में नेटवर्क है। इनके संपर्क में कई बड़े सेक्स रैकेट संचालक है। आरोपी लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर लड़कियों की फोटो भेजते थे और रेट तय करते, जो कि दो हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक था। हालांकि पुलिस ने जिस पिंटू देवांगन को ग्राहक बनाकर भेजा, वह नितिन पांडेय के लिए 8 हजार रुपए पर काम करता था। वह ऑटो चालक है और नितिन के घर आने वाले युवतियों को होटल व सुरक्षित स्थानों पर रात में ऑटो से लेकर जाता था।
पुलिस को कई बार मोहल्ले के लोगों बेलादुला जेडीसी होटल में युवतियां बुलाकर अवैध कारोबार किए जाने की सूचना दी थी। मोहल्ले के लोग काफी परेशान भी थे। वहीं नितिन ने बताया कि 5 वर्ष पहले कोलकाता की ईशा से उसकी मुलाकात हुई। बातचीत बढ़ी तो शादी कर ली। नितिन एनटीपीसी लारा में सुपरवाइजर था। दोनों मेडिकल कालेज के पास रहने लगे। शादी के बाद भी पत्नी धंधे में चली जाती थी। एक दिन में वह 5 से 10 हजार रुपए कमा लेती थी। उसकी कमाई देखकर नितिन का मन डोल गया और वह नौकरी छोड़ ईशा के साथ जिस्मफरोशी के धंधे में आ गया।
Source link


