बिलासपुर | कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी से एसपी काे ज्ञापन साैंपकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता पर अपने व प्रतिनिधि मंडल के साथ झूठी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज करने की मांग की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल को दिए पत्र में कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा है कि 25 जनवरी को वे प्रतिनिधि मंडल के साथ विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में सीयू के कुलपति अंजिला गुप्ता से मिलने गए थे। दो घंटा इंतजार करवाने के बाद उन्होंने केवल तीन लोगों से मिलने की अनुमति दी और तीन लोग ही मिलने कक्ष में गए। कांग्रेस नेता का आरोप है कि इस दौरान कुलपति ने उनके साथ असभ्य तरीके से बातचीत व असंसदीय व अमर्यादित व्यवहार किया। कुलपति के निज सचिव मेहरे ने भी अशोभनीय शब्दों का उपयोग किया।
Source link


