सक्ती | उपपंजीयक कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री की रकम में घोटाला करने वाले तत्कालीन चार उप पंजीयकों सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने फर्जीवाड़ा, अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। किंतु अभी आरोपियों के नाम पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही है। ज्ञात हो कि उपपंजीयक कार्यालय सक्ती में पिछले चार सालों में जमीन रजिस्ट्री के बदले लगने वाले स्टांप शुल्क की राशि को सरकारी खजाना में जमा करने में भारी गड़बड़ी की गई है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां एसआर चौहान उपपंजीयक बनकर आए। उन्होंने दस्तावेजों की जांच कराई तो उन्हें शक होने लगा था।
Source link


