अंतरराष्ट्रीय कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दौरान जिला चिकित्सालय और सभी विकासखंड़ों व हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कैंप में उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर से ग्रसित मरीजों की जांच की जाएगी। इस संबंध में सोमवार को जन जागरूकता के लिए मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरएस सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. शशि तिर्की, जिला एनसीडी नोडल अधिकारी डाॅ. दीपक कुमार जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डाॅ. अनीता पैकरा, अस्पताल सलाहकार नीलेश गुप्ता, आरएमएनसीएचए सलाहकार शुभम श्रीवास्तव और मलेरिया सलाहकार सीके महेश्वरी ने हरी झण्डी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना किया।
Source link