बैकुंठपुर | राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय एकता शिविर 2020 का आयोजन गुजरात राज्य के बड़ोदरा के महाराजा सायजीराव विश्वविद्यालय कैम्पस में किया गया है। छग की टीम में संत गहिरा गुरु सरगुजा विश्वविद्यालय अम्बिकापुर की ओर से चयनित दल में कोरिया जिले से अल्फा बड़ा, साधना, आकाश सिंह व सूरजपुर से प्रीति सिंह शामिल हुई। शिविर में कोरिया के आकाश सिंह व अल्फा बड़ा ने तात्कालिक भाषण एकांकी व परिचर्चा में भाग लिया। नाटक में आकाश सिंह के दल ने पहला स्थान प्राप्त किया।
Source link