तखतपुर से बेलपान की सड़क पर घटिया पेचवर्क किया जा रहा है। काम होने के साथ ही पेचवर्क उखड़ने लगा है। पेचवर्क घटिया होने की शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की गई है।
बेलपान से तखतपुर के बीच की सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी निर्माण करने वाली एजेंसी की है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा पेचवर्क केवल दिखावा नजर आ रहा है। इसका प्रमुख कारण पेचवर्क का एक महीने के अंदर ही उखड़ जाना है। घटिया पेचवर्क के कारण सड़क और भी बदतर स्थिति में जा रही है। यदि अधिकारियों ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो सड़क से गुजरने वाले लोगों को परेशानी होने के साथ साथ दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ जाएगी। इस बात की शिकायत नगर के वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ईश्वर देवांगन ने पीडब्ल्यूडी के ईई और एसडीओ से पत्र के माध्यम से की है। अपने पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि सड़क में किए जा रहे पेचवर्क में घटिया और अमानक सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इसी कारण पेचवर्क जल्दी उखड़ रहा है। इसमें अधिकारियों की मिली भगत होने का भी आरोप लगाया गया है। अपने पत्र में इसकी निष्पक्ष जांच और उचित कार्यवाही की मांग करते हुए निर्माण की गुणवत्ता पर जोर देने की भी मांग की है।
सावाडबरा से सिलतरा की सड़क भी खराब
इधर तखतपुर के सावाडबरा से सिलतरा की करीब 3 किलोमीटर की रोड भी खराब है। जिस पर काफी संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनके कारण ग्रामीणों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि चुनाव के बाद सड़क की मरम्मत हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे वे लोग परेशान है।
लोक निर्माण विभाग के अफसर को पत्र लिखकर की शिकायत
पेचवर्क के कुछ दिन बाद ही नजर आने लगी बड़ी-बड़ी दरारें।
13 किलोमीटर की सड़क में हजारों गड्ढे
क्षेत्र के लोगों के अनुसार तखतपुर से बेलपान की दूरी करीब 13 किलोमीटर है। इस बीच हजारों गड्ढे हो गए हैं। जिन पर औपचारिकता के लिए पेचवर्क किया जा रहा है, लेकिन क्वालिटी खराब होने के कारण ये जल्दी उखड़ रहा है। लोगों ने मांग की है कि सड़क का पेचवर्क अच्छी क्वालिटी का कराया जाए, जिससे लोगों को लाभ मिले।
वाहन चालकों को हो रही परेशानी
लोगों ने बताया कि इस सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालकों को होती है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोगों की बाइक के पहिए फंस जाते हैं। वहीं तेज रफ्तार बाइक सवारों को गड्ढों के कारण हादसे की आशंका रहती है।
Source link