बिलासपुर | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी पात्र किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जिले में 6 मार्च, 16
मार्च, 23 मार्च और 30 मार्च 2020 को विभिन्न समितियों में शिविर लगाए जाएंगे।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंक की मुख्य शाखा के अलावा सहकारी बैंक तखतपुर, सहकारी बैंक करगीरोड, सहकारी बैंक बिल्हा, सहकारी बैंक मस्तूरी, सहकारी बैंक मल्हार, सहकारी बैंक लोहर्सी, सहकारी बैंक रतनपुर, सहकारी बैंक बेलतरा, सहकारी बैंक सीपत, सहकारी बैंक धनिया, सहकारी बैंक सरकंडा, सहकारी बैंक मंडी, सहकारी बैंक लोरमी में शिविर लगाया जाएगा। शिविर में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज, ऋण पर्ची, जिस खाते में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है
उस खाते की फोटोकापी, खसरा और बी-1 की कापी तथा सहमति पत्र साथ लेकर आना होगा।