खरोरा. तिगड्डा चौक पर पुरस्कार के साथ मैराथन के विजेता प्रतियोगी।
खरोरा| नगर पंचायत में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ब्लॉकस्तरीय मैराथन प्रतियोगिता मंगलवार को तिगड्डा चौक पर सुबह 7 बजे हुई। महिलाओं के 5 अौर पुरुषों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ रखी गई। महिला वर्ग से 22 अौर पुरुष वर्ग से 40 कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें महिला वर्ग से भरवाडीह की सावित्री निषाद अौर पुरुष वर्ग से रजिया के योगेंद्र कुमार ने बाजी मारी। समापन पर पार्षद भरत कुंभकार ने महिला अौर पुरुष वर्ग के प्रथम दस विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया गया। एक से दसवें स्थान के विजेता प्रतिभागियों का जिला स्तर पर लिए चयन किया गया है। प्रतियोगिता में सिर्फ तिल्दा ब्लॉक के ही प्रतिभागियों ने ही भाग लिया।
इसके पहले तिगड्डा चौक से धावकों को हाईस्कूल के शाला विकास समिति अध्यक्ष अरविंद देवांगन, ईश्वरी प्रसाद देवांगन, उपप्राचार्य हरीश देवांगन, शाहिना परवीन, डी यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला वर्ग से प्रथम सावित्री निषाद भरवाडीह, द्वितीय दिव्या यादव, तृतीय योगेश्वरी साहू, चतुर्थ सीमा साहू, पांचवीं रागनी चेलक, छठवां गीता रानी यादव, सातवां तनु सेन, आठवां इंद्राणी वर्मा, 9वां किरण यादव अौर दसवां स्थान गौरी को मिला। इसी तरफ पुरुष वर्ग में प्रथम योगेंद्र कुमार रजिया, द्वितीय शिवनारायण नकटी, तृतीय नरेंद्र साहू सांकरा, चतुर्थ भरत लाल मादाडीह, पांचवां गौकरण तिल्दा, छठवां नरोत्तम यादव भरवाडीह, सातवां कोमल साहू रजिया, आठवां सुरेश निषाद तिल्दा, 9वां अर्जुन कुमार कनकी अौर दसवें स्थान पर भोजराम यादव बरडीह रहे।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी, नीलेश गोयल, पंच राम यादव, यशवंत वर्मा, संतोष साह, संतोष साहू, मोहित वर्मा, अमीर खान, अश्वनी निषाद, रिंकू गुप्ता, प्रवीण वर्मा, मनीष यादव, संस्कार यादव, केतन गिलहरे, सुरेश निषाद आदि मौजूद रहे।
Source link


