रावन| ग्राम पंचायत रावन में निर्वाचित सरपंच धुरी/संतराम वर्मा द्वारा सचिवालय में सभी पंचों व ग्राम वासियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया गया। निवर्तमान सरपंच पूर्णिमा लहरी सूचना प्राप्त करने के बावजूद कार्यभार प्रदान करने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने से इंकार कर दिया। सचिव नरसिंग वर्मा द्वारा पूर्व सरपंच के द्वारा पंचायत को प्रदत्त सामग्री अभिलेख एवं ग्राम पंचायत में शेष राशि का विवरण प्रस्तुत किया गया। विभिन्न मदों से पंचायत में जमा राशि कुल 831798 रुपए बताया गया। कार्यभार ग्रहण अवसर पर रोजगार सहायक लूकेश वर्मा उप सरपंच श्रीमती तालेश्वरी /नीलकंठ वर्मा कोटवार सरजूदास संतोष कुमार पंचगण महेश्वरी, उर्मिला ,शिवनारायण, नोमरिका करसायाल, मनीष बंछोर ,पवन वर्मा, पूरन वर्मा, यशोदा वर्मा आदि उपस्थित थीं।
Source link