खरोरा| नेहरू युवा केंद्र रायपुर एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में 20 फरवरी को नगर पंचायत के भरत देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम हुआ।
इसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत उपाध्यक्ष पन्ना देवांगन, विशिष्ट अतिथि वार्ड-10 पार्षद जुबैर अली अौर विकास ठाकुर उपस्थित थे। अध्यक्षता सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अश्वनी पाटकर ने की। इस अवसर पर तिल्दा ब्लॉक के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं संसद के बारे में जाना। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास, शिक्षा व्यवस्था अौर स्वच्छ भारत मिशन आदि विषयों पर चर्चा की गई। युवाओं के उत्साह को देखकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने उनकी सराहना की और युवाओं को राष्ट्रहित में आगे आने के लिए प्रेरित किया।
नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रविशंकर वर्मा ने युवाओं को योग के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में पक्ष से आशुतोष निषाद प्रथम, अमन दहिया द्वितीय तथा विपक्ष से रिंटू कुमार वर्मा प्रथम एवं इंद्रजीत वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विनय झा, संचालक युवा संगठन खरोरा सुमित सेन, ईश्वर प्रसाद बंदे, अनुपमा वैष्णव, ओंकार साहू, रूपकुमार, लेमन वर्मा, सनत कुर्रे, शाहीना परवीन, डीएस यादव, पी देवांगन, पीटीआई सर, हेमंत रौतिया, विजय साहू, विमल पाल, संजय देवांगन, विक्की उपाध्याय, अनिल निषाद, प्रयास युवा मंडल गनियारी के सदस्य एवं करीब 100 युवा उपस्थित थे।
Source link


