Tuesday, July 1, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Uparvah News - chhattisgarh news bouquets are...

Chhattisgarh News In Hindi : Uparvah News – chhattisgarh news bouquets are put in dustbin so book is not distributed soni | गुलदस्ते तो डस्टबिन में डाल दिए जाते हैं इसलिए बुके नहीं बुक बांटे: सोनी


उदयाचल राजनांदगांव के सभागार में गत दिनों पद्म अलंकृत विभूतियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था। इसमें प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुइया उइके, महापौर राजनांदगांव हेमा देशमुख, सांसद संतोष पांडे, पंडवानी गायिका तीजन बाई, लोक गायिका ममता चंद्राकर, अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्लेयर एवं उप पुलिस अधीक्षक सबा अंजुम, फुलबासन बाई यादव, हास्य कवि सुरेंद्र दुबे एवं डॉ. पुखराज बाफना तथा अन्य लोगों को प्रधान अध्यापिका शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घुमका शीला सोनी ने योग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के लिखे साहित्य प्रदान कर उनका सम्मान किया। सोनी का कहना है कि फूलों के गुलदस्ते तो दो दिन बाद डस्टबिन में डाल दिए जाते हैं लेकिन चाहिए ऐसा ज्ञान का प्रसाद है जिसे बांटकर अंतर्मन में प्रकाश फैला कर समाज को प्रकाशित किया जा सकता है। इसलिए बुके नहीं बुक बांटे। सोनी अभी तक कई साहित्य समाज में नि:शुल्क बांट चुकी है, इसमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, कस्तूरबा गांधी, मदन मोहन मालवीय, स्वामी विवेकानंद, मीराबाई, तुलसीदास, कबीरदास, जानकीबाई, सुभाष चंद्र बोस, महावीर भगवान बुद्ध, छत्रपति शिवाजी, विद्यार्थी जीवन के संकल्प, ध्यान ,योग नशा मुक्ति जैसे साहित्य देकर ज्ञान का प्रकाश फैला रही है।

उपरवाह. सम्मान समारोह में सद् साहित्य देती शिक्षिका सोनी।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100