ग्राम पंचायत अमलीडीह के आश्रित ग्राम ढाबा और सहसपुर दल्ली के ग्राम कलकसा के किसान और जनपद सदस्य दामिनी विजय साहू के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। दलहनी रबी फसल चना, मसूर, लाखड़ी की असमय बारिश के चलते किसानों की खड़ी फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति मुआवजा एवं बीमा राशि प्रदान करने किसानों ने आवेदन सौंपा।
विगत दिनों क्षेत्र में हुए बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण ढाबा, सहसपुर दल्ली सहित अंचल के सैकड़ों गांव के किसानों की फसल चौपट हो चुकी है। ग्राम ढाबा में लगभग 250 एकड़ में लगे चना, मसूर, लाखड़ी पूरी तरह खराब हो गया है। जबकि फसलों में फूल, फल लग चुका था। इसी प्रकार फसलों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर चुके हैं, लेकिन फसलों से दाना मिलने की उम्मीद नहीं है। अधिकांश किसान बैंकों कृषि ऋण, केसीसी, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के माध्यम से कर्ज लिए हैं जिसको अब अदा करने की चिंता किसानों को सता रही है। किसानों ने मांग की है कि क्षेत्र में हुए फसलों की नुकसान की सर्वे कराकर राहत प्रदान करें। आवेदन करने वालों में बालमुकुंद वर्मा, भोलाराम, जनक प्रसाद, शेखर, तीरथदास, भूषण लाल, ब्रह्मानंद, मन्नुराम, बैसाखू राम, सेउक राम, रमेश कुमार, माखन, गोविंद, पोषण, धनुष, मन्थिर, किसुन राम, शिव राम, छगन लाल आदि। इसी प्रकार क्षेत्र के उपरवाह, भेंडरवानी, सलोनी, बरबसपुर, टेमरी, अउरदा, हरडुवा, मुड़पार, गिधवा, चारभाठा सहित दर्जनों गांव के कृषक जो सब्जी, दलहन में चना, मसूर, लाखड़ी आदि की हुए नुकसान की मुआवजा की मांग किसानों ने की है।
खैरागढ़. जनपद सदस्य के साथ किसानों ने किया प्रदर्शन।
Source link