ईरा मंडल साहू समाज की मासिक बैठक 3 मार्च को महिला भवन बैगाटोला में हुई। साहू समाज द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इसमें जनपद सदस्य तुलदास साहू, जनपद सदस्य टिंकू साहू, जनपद सदस्य खिलेश्वरी हेमंत साहू, सरपंच टेड़ेसरा दानी देवलाल साहू, सरपंच फुलझर हिरदे राम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का श्रीफल एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। बैठक में तहसील साहू समाज अध्यक्ष भागवत साहू ने बताया कि 20 मार्च को साहू सदन राजनांदगांव में जिला साहू संघ द्वारा जिला स्तरीय मां कर्मा जयंती समारोह एवं 22 मार्च को उपरवाह में तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निवेदन किया गया। मंडल साहू समाज द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उभेराम साहू, तिलकराम साहू, पूरनलाल, रामलाल, शिवनंदन, चुरामन लाल, कन्हैया लाल, राजेंद्र साहू, उत्तम कुमार साहू, घनश्याम साहू, सालिक राम, रामचंद्र, मोहन लाल, अमोली राम, दीनदयाल, गोपीचंद साहू, रामचंद्र, गीतम चंद साहू, गोवर्धन साहू, जितेश, पोषण, प्रकाश, हेमुलाल, यशवंत कुमार, हेमंत कुमार, बबलू साहू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Chhattisgarh News In Hindi : Uparvah News | 20 को राजनांदगांव में मनाएंगे जिला स्तरीय मां कर्मा जयंती
