जोंधरा|छुरिया ब्लाॅक के आश्रित ग्राम गोड़लवाही में दो दिवसीय मानस ज्ञान स्पर्धा 8 व 9 फरवरी को रखी गई है। संध्या उद्घाटन दिवस पर 7 फरवरी को कामता प्रसाद शरण महराज ग्राम कुडेरादादर, जिला गरियाबंद वालों का रामायण रखा गया है। 8 एवं 9 फरवरी को गोड़लवाही, बड़भूम, रतनभाट, माटरा खुज्जी, देवरी बंगला, फरदफोड़, हथौद, अछोली वालों का मानस ज्ञान स्पर्धा रखी गई है।
Source link


