कृषि विज्ञान केन्द्र राजनांदगांव के वैज्ञानिकों ने ग्राम गिधाली ब्लॉक मोहला में मौसम पूर्वानुमान कृषि सलाह पर प्रशिक्षण दिया। किसानों को मौसम पूर्वानुमान सलाह के लिए मेघदूत एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
बताया गया कि ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के अंतर्गत कृषि सलाह के लिए विभिन्न संचार माध्यमों से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को पांच दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के आधार पर कृषि मौसम सलाह तैयार कर किसानों तक पहुंचाया जाता है। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक सुरभि जैन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा बनाए गए मेघदूत माेबाइल एप को डाउनलोड कराया। एप से किसानों को अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान, पिछले पांच दिनों के मौसम की जानकारी मोबाइल पर मिल सकेगी।
टेलीविजन या रेडियो पर आश्रित नहीं होना होगा
किसान मेघदूत मोबाइल एप प्ले.स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। किसानों को अब मौसम की जानकारी के लिए टेलीविजन या रेडियो पर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि अब वो अपने क्षेत्र का मौसम मेघदूत एप के माध्यम से भी जान सकेंगे। यह एप मौसम के तापमान, वर्षा, नमी और वायु की तीव्रता आदि के बारे में बड़ी सरल में भाषा में बता सकता हैैै। इस एप की मदद से किसान अपने क्षेत्र के हिसाब से कृषि और मवेशियों के लिए मौसम आधारित सलाह नि:शुल्क ले सकेंगे। किसान इस एप को हिंदी एवं अंग्रेजी के साथ-साथ स्थानीय भाषा में भी उपयोग कर सकते हैं। कृषि वैज्ञानिक अंजली घृतलहरे ने आर्गेनिक खेती की जानकारी दी। फसलों को कीटों व बीमारियों से बचाने के लिए जीवांमृत बनाना सिखाया। कार्यक्रम में लगभग 50 किसान उपस्थित थे।
Source link