https://www.biskitjunkiehouston.com/menu

https://www.menuhartlepool.com/

slot server jepang

Monday, December 15, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Utai News - chhattisgarh news if you...

Chhattisgarh News In Hindi : Utai News – chhattisgarh news if you want to increase knowledge you should imbibe the experiences of elders you will become successful minister | ज्ञान बढ़ाना है तो बुजुर्गों के अनुभवों को आत्मसात करें, सफल बनेंगे:मंत्री


विद्यार्थी जीवन चौराहे की तरह होता है। यहां से कई राहें गुजरती हैं। यदि आपने सही मार्ग चुना और उस पर चले तो अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं अन्यथा भटकाव की आशंका भी बनी रहती है। ज्ञान सिर्फ अध्ययन से नहीं आता। हम अपने और दूसरों के अनुभवों से भी बहुत कुछ सीखते हैं। हमें अपने बड़े बुजुर्गों के पास बैठना चाहिए और उनके अनुभवों को आत्मसात करना चाहिए। यह खुशी की बात है कि उतई कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलकूद, एनएसएस, एनसीसी की गतिविधियों में भी आगे हैं।

यह बातें केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई और दाऊ उत्तम साव शासकीय महाविद्यालय मचांदुर के संयुक्त स्नेह समारोह के दौरान कहीं। उन्होंने छात्रों को सीख देते हुए कहा कि समस्याओं से कभी घबराएं नहीं। समस्या से जूझ कर ही लोग जीवन में आगे बढ़ते हैं। ज्यादा सुविधाओं और संघर्षहीन जीवन में लोग आगे नहीं बढ़ पाते।

कॉलेजों में जल्द होगी प्राध्यापकों की भर्ती : विशिष्ट अतिथि दुर्ग विधायक अरूण वोरा ने कहा कि कॉलेजों में जल्द ही बड़ी संख्या में प्राध्यापकों की भर्ती की जाएगी, जिससे शिक्षकों की कमी की समस्या दूर होगी। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी भीषम हिरवानी ने कहा कि यह महाविद्यालय केबिनेट मंत्री के क्षेत्र का है। इसलिए इस संस्था को संसाधनों की कमी नहीं होगी। प्राचार्य डॉ. कोमल सिंह सार्वां ने कहा कि महात्मा गांधी के सपनों के अनुरूप बीते तीन दशकों से यह कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में ज्ञान-विज्ञान के प्रचार-प्रसार के माध्यम से नई चेतना फैलाने का कार्य कर रहा है। कॉलेज में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या लगभग तीन गुनी है।

एप्रोच रोड के चौड़ीकरण व बाउंड्रीवाल का मिला आश्वासन

कार्यक्रम में छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने मंत्री व अतिथियों को कॉलेज की समस्याएं बताई, जिसे प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का आश्वासन मिला। मंत्री ने बताया कि एप्रोच रोड के चौड़ीकरण और शेष बाउंड्रीवाल के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। निकट भविष्य में इसके पूरा होने की संभावना है। नपं अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी ने छात्रसंघ द्वारा की गई मांगों का समर्थन किया। कॉलेज में गृह विज्ञान की कक्षा शुरू किए जाने की मांग की।

उतई कॉलेज व मचांदुर कॉलेज का स्नेह सम्मेलन संयुक्त रूप से हुआ।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100 slot777 slot depo 5k slot online slot server jepang scatter hitam