उतई|ग्राम डुंडेरा में सतनामी समाज द्वारा सप्तमी पर बाबा गुरु घासीदास के सतनाम महाआरती का आयोजन किया गया। शाम को गिरौदपुरी में पालो चढ़ाव के दौरान ग्राम में सैकड़ों लोगों ने महाआरती की। इसके बाद महाआरती का वितरण किया गया। समाज के अध्यक्ष बीडी टंडन ने बताया की गिरौदपुरी में पालो चढ़ाया जाता है, उसी समय डुंडेरा में बीते कई वर्षों से ग्राम के सभी जैतखाम में एक साथ महाआरती का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में एल्डरमैन तरुण बंजारे, चंदू गायकवाड़, प्रदीप बंजारे, पवन बंजारे, विनोद कुर्रे, हेमलाल गायकवाड़ उपस्थित थे।
Source link