उतई|वार्ड में पानी सप्लाई, स्ट्रीट लाइट सहित सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की मांग को लेकर जोरातराई वार्ड 40 के नागरिकों ने ज्ञापन सौंपा। डुंडेरा में लगे मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में नागरिकों ने पार्षद ममता बाग के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने एल्डरमैन तरूण बंजारे को बताया कि वार्ड में मूलभूत की समस्याएं बनी हुई है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्याओं को दूर किया जाए। ज्ञापन देने वालों में महादेव बाग, बालमति, सुजाता नायक, सुष्मिता मोंगराज, दुर्बा नायक, काजल दीप, हरिकृष्णा बेहरा, पुष्पा मोंगराज, विद्या नायक आदि शामिल रहे।
Source link


