Thursday, July 3, 2025
HomestatesChhattisgarhChhattisgarh News In Hindi : Vadrafnagar News - chhattisgarh news break up...

Chhattisgarh News In Hindi : Vadrafnagar News – chhattisgarh news break up trailer killed pickup and scorpio one killed 4 injured including 3 girl students | ब्रेक फेल ट्रेलर ने पिकअप और स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 छात्राओं समेत 4 घायल


अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर का ब्रेक फेल हो जाने से उसने एक पिकअप को चपेट में ले लिया। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप उसके आगे जाम में खड़ी स्कॉर्पियो को अपने चपेट में ले लिया। इससे ट्रेलर चालक की मौके पर मौत हो गई तो पिकअप चालक समेत स्काॅर्पियों में सवार तीन छात्राएं घायल हो गईं। स्कॉर्पियो में सात स्टूडेंट सवार थे और वे राजपुर के पतरातू स्थित डीएवी स्कूल से परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे।

बुधवार की दोपहर दो बजे के करीब घाट पेंडारी में एक वाहन के खराब होने से कुछ देर से जाम लगा था। इसी दौरान वाड्रफनगर के प्रेमनगर स्थित डीएवी स्कूल से राजपुर के पतरातू में परीक्षा देने गए छात्रों को लेकर स्कॉर्पियो लौट रही थी, वह भी जाम में फंस गई। इसके कुछ ही मिनट में एक पिकअप पहुंची और वह भी स्कार्पियों के पीछे थी। इसी दौरान एक ट्रेलर तेज गति से पहुंची और पिकअप के साथ स्कार्पियों को चपेट में लेकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर खाई में गिर गया और उसके चालक की मौत हो गई। वहीं पिकअप के चालक वाड्रफनगर निवासी ओम प्रकाश कुशवाहा को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। उसके सीने में चोट के कारण इलाज के लिए उसे बनारस ले जाया गया है। वहीं छात्रा प्रिया सिंह, प्रीति कुशवाहा, निशा सचान को चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से रोजगार सहायक की मौत

वाड्रफनगर में एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक रोजगार सहायक की मौत हो गई। बताया गया है कि वीरेंद्र नगर निवासी और रोजगार सहायक मानसिंह 38 वर्ष मंगलवार रात बाइक क्रमांक सीजी 15 डी 8064 से रात गृह ग्राम वापस आ रहा था तभी बनारस मार्ग के अजगरा नाला के पास अज्ञात ट्रक टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल अवस्था में उसे अस्पताल लाया गया जहां उसे डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घाट की कटिंग में एक करोड़ खर्च, काम अधूरा

सरकार द्वारा मुख्य मार्गों के खतरनाक घाटों को काटकर सीधा करने के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत किए थे। घाट पेंडारी के इस घाट की कटिंग के लिए भी एक करोड़ से अधिक भाजपा सरकार में खर्च किए गए। हद तो यह है कि इसके बाद भी इस काम को पूरा नहीं किया जा सका और यहां हर साल दर्जनों घटनाएं हो रही हैं। इसके बाद भी इस निर्माण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच नहीं की जा रही है। बता दें कि तब भाजपा नेताओं और उनके करीबियों ने यहां काम करवाया था, इसके कारण इस पर अब तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मशक्कत के बाद पिकअप के ड्राइवर को निकाला, इलाज के लिए बनारस भेजा

घाट पेंडारी में हुए हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई पिकअप और पलटा हुआ ट्रेलर।


Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100