- शहर के गुजराती स्कूल में विश्व हिंदू परिषद ने आयोजित की थी संगोष्ठी
- न्यूज एजेंसी की गाड़ी को मारी टक्कर फिर, कैमरामैन के साथ की मारपीट
Dainik Bhaskar
Feb 29, 2020, 08:08 PM IST
रायपुर. विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी बतौर मेहमान पहुंचे। कार्यक्रम सांस्कृतिक राष्ट्र एवं बदलता हुआ सामाजिक परिदृश्य पर आधारित था। इस कार्यक्रम के बाद संगठन के नेता हरदीप सिंह सैनी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मीडियाकर्मियों को पीट दिया। कार्यक्रम से लौटते वक्त हरदीप की कार ने एक न्यूज एजेंसी की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। न्यूज एजेंसी के ड्रायवर से ही हिंदू परिषद के नेता बहस करने लगे, बीच-बचाव करने आए कैमरामैन को आरोपियों ने पीट दिया।
घटना के बाद देवेंद्र नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे राज्य सभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी से पत्रकारों से राज्य में चल रहे आयकर विभाग के छापों पर सवाल किया। पत्रकारों ने पूछा कि राज्य की कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार पर इसे अस्थिर करने वाली साजिश करने का आरोप लगा रही है। इसके पर सुधांशु ने कहा कि इनकम टैक्स की कार्रवाई से यदि राजनीतिक अस्थिरता आती है, इसका मतलब उनकी (कांग्रेस) राजनीति इनकम पर आधारित है।
Source link