मजदूरों की वापसी के लिए सरकार व्यवस्था कर रही है. (फाइल फोटो).
मजदूरों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर 28 विशेष ट्रेन की मांग की है. साथ ही मजदूरों के यात्रा खर्चा भी राज्य सरकार द्वारा वहन करने की बात की है.
अब सरकार कर रही ऐसी व्यवस्था
दरअसल, औरंगाबाद के मजदूरों के साथ हुए हादसे के बाद छत्तीसगढ़ ने सीख लेते हुए ट्रेन और बसों की व्यवस्था करनी शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में किए गए लाॅकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ के करीब सवा लाख मजदूर जो दूसरे राज्यों में काम के लिए गए थे, वो वहीं पर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 28 विशेष ट्रेन की मांग की है. साथ ही मजदूरों के यात्रा खर्चा भी राज्य सरकार द्वारा वहन करने की बात की है.
सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर राज्य के परिवहन सचिव डॉ.कमलप्रीत सिंह ने रायपुर के डिवीजनल रेलवे मैनेजर को छत्तीसगढ़ के 8 स्टेशन बिलासपुर, चांपा, विश्रामपुर, जगदलपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में श्रमिकों की स्पेशल ट्रेनों के स्टॉपेज को प्रस्तावित किया है. इन स्टेशनों पर श्रमिकों को रेल मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार होल्डिंग एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा और उन्हें गतंव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों के सहयोग से मजदूरों की वापसी पर उन्हें क्वारंटाइन में रखने के लिए सामुदायिक भवन, छात्रावास सहित अन्य शासकीय भवनों में आवश्यक व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें:
‘नक्सलगढ़’ में आत्मनिर्भर हो रही महिलाएं, कम खर्च में ऐसे कर रहीं ज्यादा कमाई
कवर्धा में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन, जानें कब खुलेगी दुकानें और क्या रहेगा बंद
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 9, 2020, 7:17 AM IST