मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में आयोजित ‘मां कनकेश्वरी गरबा उत्सव’ में शामिल होकर धार्मिक एवं राष्ट्रीय उल्लास का वातावरण बना दिया। उन्होंने सर्वप्रथम माता के पंडाल में कन्या पूजन किया और मां कनकेश्वरी का आशीर्वाद लिया।
भारत की जीत का जश्न और नारायह उत्सव इसलिए भी खास रहा, क्योंकि मुख्यमंत्री ने यहां मौजूद हजारों प्रदेशवासियों और खेल प्रेमियों को भारत की क्रिकेट में पाकिस्तान पर शानदार जीत की बधाई दी। इस राष्ट्रीय जीत के जश्न को मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने पंडाल में जोश भर दिया।
उन्होंने एक दमदार नारा लगवाया, जिसने पूरे पंडाल में ऊर्जा भर दी:”सुनले बेटा पाकिस्तान, बाप है तेरा हिंदुस्तान”यह नारा मुख्यमंत्री ने स्वयं लोगों के साथ दोहराया, जिसने सभी में देशभक्ति और गर्व की भावना को चरम पर पहुंचा दिया।
मोबाइल टॉर्च से मनाया जीत का जश्न
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर, इंदौर के खेल प्रेमियों और श्रद्धालुओं ने अनोखे तरीके से भारत की जीत का जश्न मनाया। उन्होंने सभी को अपने मोबाइल की टॉर्च (लाइट) चालू करने को कहा, जिसके बाद पूरे पंडाल में रोशनी का शानदार नजारा देखने को मिला।
इस तरह, मुख्यमंत्री ने मां कनकेश्वरी नवरात्रि उत्सव पंडाल में धार्मिक आस्था के साथ-साथ पाकिस्तान पर हिंदुस्तान की जीत का जश्न इंदौर के खेल प्रेमियों और श्रदालुओं के साथ उत्साहपूर्वक मनाया, जिससे यह आयोजन यादगार बन गया।