मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि कीर समाज की एक राज्य स्तरीय पंचायत जल्द ही भोपाल में आयोजित की जाएगी। यह घोषणा उन्होंने उज्जैन में आयोजित हुए कीर समाज महासम्मेलन, प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को भोपाल से वर्चुअली संबोधित करते हुए की।
अपने संबोधन में, मुख्यमंत्री ने नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों और सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और सदस्य मौजूद थे। इस पहल को समाज के विकास और उनके मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।