भोपाल, मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा लाड़ली बहनों को कथित तौर पर शराबी कहने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर लिखा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हरतालिका तीज जैसे पावन पर्व के दिन बहनों का इस तरह का अपमान हमारी सरकार और पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।
डॉ. यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से इस बयान के लिए माफी मांगने और मध्यप्रदेश की बहनों का अपमान करने वाले नेता को उनके पद से हटाने की मांग की है।