मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह के दौरान किसानों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावांतर भुगतान योजना की अंतिम किस्त के रूप में 1.17 लाख किसानों के बैंक खातों में 200 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि भावांतर भुगतान योजना में अब सरसों और मूंगफली जैसी फसलों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिल सके।
इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंदसौर जिले को 57.91 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात भी दी। इनमें फ्लाईओवर सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं, जिनसे क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद मनोहर सिंह के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपा और सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाया। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों का सम्मान और सहयोग सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए भी बड़ा वादा करते हुए कहा कि आने वाले 5 वर्षों में 2.5 लाख नई नौकरियां दी जाएंगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।समारोह में बड़ी संख्या में किसान, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे प्रदेश के अन्नदाताओं में उत्साह देखने को मिला।


