
नई दिल्ली:
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. इसके लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है.
मीडिया से सैन्यप्रमुखों की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है.
यह पहली बार है जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ – सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को एकीकृत करने और हथियारों की खरीद प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई पोस्ट – और तीनों सेना प्रमुख मीडिया से एक साथ बात कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते, जनरल रावत ने कहा था कि ‘अनुशासन और धैर्य’ ने वायरस के प्रसार की जांच में रक्षा सेवाओं की मदद की. साथ ही उन्होंने कहा था कि नोवल कोरोनावायरस ने सेना, वायु सेना और नौसेना को ‘सीमित तरीके’ से प्रभावित किया है.
Source link