Thursday, July 3, 2025
HomeThe WorldChina alert on its own citizen coming from Russia| रूस से आ...

China alert on its own citizen coming from Russia| रूस से आ रहे अपने ही नागरिकों से डरा चीन, सीमा पार करने वालों को पकड़ने पर दे रहा इनाम

बीजिंग: कोरोना वायरस के फिर से फैलने के खौफ के बीच चीन अपने ही नागरिकों से डर गया है. चीन अवैध रूप से रूसी सीमा पार करने वाले लोगों को पकड़ने में मदद करने पर 5,000 युआन (700 डॉलर) तक का नकद पुरस्कार दे रहा है. हालांकि सीमा पार करके आने वाले ये लोग चीन के नागरिक ही हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भारी कटौती और कोरोनो वायरस संकट की वापसी से डरे चीन ने कई सप्ताह पहले ही विदेशियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद भी चीन आयातित मामलों में बढ़ोतरी रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है.

हाल ही में हुए अधिकांश नए संक्रमण चीनी नागरिकों के घर लौटने पर हुए हैं. हेइलोंगजियांग प्रांत में कोरोना संक्रमितों लोगों का एक समूह सामने आया है. इसमें पड़ोसी रूस से आए 79 नए लोग शामिल थे. इसके बाद चीन में विदेश से आए संक्रमित लोगों की संख्या 326  हो गई है.

कोरोनो वायरस से बचने का ये है सफल ‘ग्रीक मॉडल’! पूरी दुनिया इस प्रॉसेस को समझने में लगी

सीमा पार करने वालों को पकड़वाने पर 5000 युआन का इनाम
प्रांतीय अधिकारियों ने कहा कि अवैध रूप से सीमा पार करने वालों की रिपोर्ट करने पर लोगों को 3,000 युआन का इनाम मिलेगा.  वायरस  रोकथाम और नियंत्रण के लिए काम करने समूह ने एक बयान में कहा, “अगर नागरिक, अपराधियों को संबंधित विभागों को सौंपता है, तो उसे 5,000 युआन का एकमुश्त इनाम प्राप्त होगा.” उन्होंने आगे कहा, यह कदम “प्रांत में आयातित मामलों के खिलाफ रोकथाम और नियंत्रण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए” है.

अधिकांश आयातित मामले सूबे के सुदूर सीमावर्ती शहर सूफ़ेहे में सामने आए हैं, जो चीन और रूस के बीच की सबसे व्यस्ततम जगह है. यहां से हर साल एक मिलियन यानी कि 10 लाख से अधिक यात्री गुजरते हैं. इसे 7 अप्रैल से बंद कर दिया गया है.

हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन! कोरोना वायरस महामारी के बावजूद समुद्र में छेड़ा ‘मौन युद्ध’

LIVE TV

रूस में हैं 1 लाख से अधिक चीनी नागरिक
लगभग 70,000 की आबादी वाला यह शहर पिछले हफ्ते से सख्त लॉकडाउन में है, जिसमें रविवार से सभी सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को एक और अस्पसताल उपयोग के लिए तैयार हो गया है. इसमें देश के कई हिस्सों से चिकित्सा विशेषज्ञों भेज दिया गया है.

सूफ़ेनेह और प्रांतीय राजधानी हार्बिन में आने वाले सभी विदेशियों को अब 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा और वायरस के परीक्षण से गुजरना होगा.  रूस ने सोमवार को 2,500 से अधिक नए संक्रमणों की सूचना दी है. यह इसकी अब तक की सबसे बड़ी दैनिक बढ़ोतरी है.  

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अधिकारियों को “असाधारण” स्थितियों के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने मंगलवार को चीन और रूस की स्थानीय सरकारों से अवैध सीमा पार को रोकने के लिए “आवश्यक उपाय करने” का आग्रह किया है.  झाओ ने अनुमान लगाया कि वर्तमान में रूस में 100,000 से अधिक चीनी नागरिक हैं.

 




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100