कैनबरा/टोक्यो – ताइवान पर चीन के संभावित हमले की स्थिति में अमेरिका ने अपने प्रमुख सहयोगियों, ऑस्ट्रेलिया और जापान, से सैन्य समर्थन को लेकर बातचीत की है. हालाँकि, इस संवेदनशील मुद्दे पर दोनों देशों की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग रही हैं.
जापान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे उसके रुख को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल यह नहीं बता सकता कि ताइवान को लेकर जंग छिड़ने पर वह अमेरिका का साथ देगा या नहीं.
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने जोर देकर कहा है कि किसी भी युद्ध में ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों को भेजने का निर्णय उस समय की मौजूदा सरकार द्वारा ही लिया जाएगा, और इस समय कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई जा सकती.
यह स्थिति प्रशांत क्षेत्र में भू-राजनीतिक तनाव को बढ़ा रही है, खासकर जब चीन ताइवान पर अपनी संप्रभुता का दावा करता रहा है.