
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान.
नई दिल्ली:
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने ट्वीट करके स्पेशल ट्रेन के लिए केंद्र सरकार को बधाई दी है और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि केंद्र की मदद से आने वाले बिहारियों की मदद करें. उनके क्वारेंटाइन की व्यवस्था बिहार सरकार करे.
पासवान ने कहा है कि दूसरे राज्यों में फंसे बिहार वसियों की मदद के लिए फिर केंद्र सरकार आगे आई. केंद्र सरकार ने फ़ैसला लिया है कि स्पेशल ट्रेन के माध्यम से बिहारी विद्यार्थी, बिहारी मज़दूर या बिहार का कोई भी व्यक्ति जो दूसरे प्रदेश में फंसा है उसे वापस बिहार लाया जाएगा. इस क्रम में आज जयपुर से पटना के लिए ट्रेन चलेगी. स्पेशल ट्रेन चलाने के फ़ैसले के लिए केंद्र सरकार और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूं और लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ़ से धन्यवाद करता हूं.
उन्होंने कहा है कि केंद्र की मदद के बाद ही बिहारियों को बिहार लाना संभव हो पाया है अब उमीद करता हूं कि बिहार सरकार और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी वापस लौट रहे बिहारी की जांच कर कुछ दिनो के लिए क्वारेंटाइन की उचित व्यवस्था करेंगे.
Source link


