काठमांडू, नेपाल: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल में हाल ही में हुई हिंसा के संदर्भ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने काठमांडू में आयोजित एक कार्यक्रम में नेपाल के युवाओं (Gen-Z) से शांति और धैर्य बनाए रखने का आह्वान किया।धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं से कहा, “जोश में होश न खोएं।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश को आगे ले जाने के लिए धैर्य और शांति से काम करना जरूरी है। शास्त्री ने युवाओं से अपील की कि वे देश में बेरोजगारी और भुखमरी फैलाने वालों को सबक सिखाएं, लेकिन इसके लिए युद्ध का नहीं, बल्कि विचारों की क्रांति का रास्ता चुनें।