Friday, July 4, 2025
HomestatesUttar PradeshCM संग बैठक करने वाले कांग्रेस MLA की रिपोर्ट पॉजिटिव, कल कोरोना...

CM संग बैठक करने वाले कांग्रेस MLA की रिपोर्ट पॉजिटिव, कल कोरोना टेस्ट कराएंगे रुपाणी – Corona virus precautionary measure gujarat cm vijay rupani to undergo covid19 test

  • कांग्रेस विधायक खेड़ावाला पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • विजय रुपाणी का बुधवार को होगा कोरोना का टेस्ट

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी का बुधवार को कोरोना का टेस्ट होगा. ऐसा वह एहतियात के तौर पर करा रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस के विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए. आज ही उनकी और विजय रुपाणी की एक बैठक हुई थी. बैठक में कांग्रेस के दो अन्य विधायक भी शामिल हुए थे. जिन्हें क्वारनटीन में भेजा जाएगा.

अधिकारियों के मुताबिक, एहतियात के तौर पर सीएम विजय रुपाणी का कोरोना का टेस्ट होगा. इमरान खेड़ावाला के साथ हुई बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया था, लेकिन सीएम और कुछ वरिष्ठ मंत्री जिन्होंने बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था, उन्हें सलाह दी गई है कि वे एहतियात बरतें.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है पूरा मामला

गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मंगलवार को ही उन्होंने विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी. वहीं, कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेष परमार और गयासुद्दीन शेख को क्वारनटीन किया जाएगा. कांग्रेस के ये सभी विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे.

विजय रुपाणी के साथ बैठक में हुए थे शामिल

बता दें कि विजय रुपाणी ने मंगलवार को ही कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की थी. बैठक अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू को लेकर थी. यह विधायक इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिये अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा. गुजरात में कोविड-19 के अब तक 615 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद शहर से हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें. डाउनलोड करें

  • Aajtak Android App
  • Aajtak Android IOS




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k slot gacor slot depo 10k slot bet 100