भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर जानकारी दी कि उन्होंने लाड़ली बहनों के खातों में 28वीं किस्त के रूप में ₹1541 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की है।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत ₹48 करोड़ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों को ₹320.89 करोड़ से अधिक की राशि भी सिंगल क्लिक से वितरित की।

झाबुआ के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने ₹345.34 करोड़ से अधिक लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने लाड़ली बहनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से 17 सितंबर को धार में होने वाले पीएम मित्रा पार्क के भूमिपूजन कार्यक्रम में भी आमंत्रित किया।