मध्य प्रदेश के सीहोर में आयोजित महर्षि उत्तम स्वामी आश्रम के शरद पूर्णिमा उत्सव में मुख्यमंत्री मोहन यादव के शामिल न होने पर संत उत्तम स्वामी ने नाराजगी व्यक्त की।
स्वामी जी की नाराजगीकार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के न पहुँचने पर उत्तम स्वामी ने मंच से अपनी अप्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि:उन्हें (सीएम को) आश्रम की ओर से निमंत्रण भी नहीं भेजा गया था, यह निमंत्रण तपन जी ने दिया था।
जब कार्यक्रम आयोजकों ने मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (ऑनलाइन) के जरिए मंच से जोड़ने का प्रयास किया, तो स्वामी जी ने इस पर सख्त आपत्ति जताई।उत्तम स्वामी ने स्पष्ट कहा, “ऐसे व्यक्ति जिनके पास सेवा प्रकल्प के लिए 2 घंटे नहीं हैं, उन्हें हमारे मंच पर नहीं चाहिए।
“सीएम ने मांगी माफी
उत्तम स्वामी की नाराजगी की खबर मिलने के बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्वामी जी से संपर्क किया और इस चूक के लिए उनसे माफी मांगी। यह घटना राज्य में राजनीतिक और धार्मिक हस्तियों के बीच संबंधों के संदर्भ में चर्चा का विषय बनी हुई है।