रीवा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने रीवा दौरे के दौरान त्योंथर विधानसभा के चाकघाट में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान, उन्होंने क्षेत्र को 162.31 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला।मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की जमकर तारीफ की और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि त्योंथर उत्तर प्रदेश का प्रवेश द्वार है और यहां औद्योगिक विकास केंद्र स्थापित किया जाएगा।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस नेता महिलाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के उस बयान की आलोचना की, जिसमें कहा गया था कि महिलाएं सरकार से मिली लाड़ली बहना योजना की राशि से शराब पीती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट समेत किसी भी कोर्ट को नहीं मान रही है।


