भोपाल। मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव ने आज कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर CM ने सभी अधिकारियों से समग्र और समावेशी विकास के लिए प्राण-प्रण से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोक सेवकों का यह दायित्व है कि वे अपनी प्रतिभा, लगन, क्षमता और समर्पण से जनता तक योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुँचाएँ।CM ने स्पष्ट किया कि, “जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी पूंजी है, और हमें इसे हर हाल में बनाए रखना है।”