मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (12 अक्टूबर, 2025) श्योपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वह प्रदेशभर की करीब 1,26,86,000 लाडली बहनों को बड़ी सौगात देंगे। CM मोहन सिंह सिंगल क्लिक के माध्यम से इन लाडली बहनों के बैंक खातों में 1541 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। यह ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ की 29वीं किस्त होगी।
विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
लाडली बहनों को राशि ट्रांसफर करने के साथ ही मुख्यमंत्री जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इस दौरान वह 98.87 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और 460.40 करोड़ रुपए के नए निर्माण-विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस तरह, कुल 559.27 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।
स्व-सहायता समूहों को भी बड़ी मदद
सीएम मोहन कार्यक्रम में स्व-सहायता समूह (Self-Help Group) की महिलाओं को भी आर्थिक संबल प्रदान करेंगे। उन्हें 30 करोड़ रुपए से अधिक की सीसीएल (Cash Credit Limit) राशि का चेक सौंपा जाएगा।श्योपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो भी होगा, जहां वे आम जनता से मुलाकात करेंगे।