मुख्यमंत्री मोहन यादव आज नई दिल्ली से वापस भोपाल लौटेंगे। भोपाल पहुंचने के बाद, वह रविंद्र भवन में ‘स्वदेशी जागरण सप्ताह’ का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेगा।
इसके बाद, मुख्यमंत्री सागर जिले के जयसिंहनगर जाएंगे। यहां वह ‘नमो फल उद्यान’ का लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
सागर में ही, सीएम मोहन पद्माकर सभागार में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान, वे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर राज्य के विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।