जुलाना, हरियाणा: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज जुलाना में एक कार्यक्रम के दौरान हरियाणा को अपनी जन्मभूमि बताते हुए दिल्ली को कर्मभूमि कहा. उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास था, इसलिए वह अपनी मातृभूमि को नमन करने आई हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने परिवार से मिले स्नेह और जुलाना गांव में हरियाणा सरकार द्वारा लाई गई “सौगातों की बाढ़” पर खुशी व्यक्त की.रेखा गुप्ता ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का हृदय से धन्यवाद किया. उन्होंने सैनी सरकार द्वारा हरियाणा में किए जा रहे “सुंदर काम” की प्रशंसा की और कहा कि उनके गांव के लिए जो कार्य किए गए हैं, वे “अपने आप में अभूतपूर्व” हैं.